बड़ौत: खेड़ा इस्लामपुर में 16 महीने से विवादित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आबंटन खुली बैठक में हुआ
Baraut, Bagpat | Sep 17, 2025 बागपत क़े खेड़ा इस्लामपुर गांव की 16 महीने से विवादित चल रही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान प्रशासनिक अधिकारियों ने खुली बैठक कर आबंटित कर दी गई। खेड़ा इस्लामपुर में प्रशासन ने गांव की चौपाल में मंगलवार दोपहर को एक खुली बैठक कर चुनाव कराया। जिसमें समूह के लाभार्थियों का आवेदन निरस्त हुआ। BDO बागपत ब्रह्म सिंह ने बताया कि पैरामीटर पर समूह खड़ा नहीं उतर पाया।