भोपालगढ़: स्टेट हाइवे 86A के निर्माण में देरी से आसोप क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से परेशान, वाहन फंसे, आवागमन बाधित
भोपालगढ़ स्टेट हाइवे 86A के निर्माण में हो रही देरी के कारण आसोप क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं।करीब 40 वर्षों से टूटी सड़क और बरसात में कीचड़ से आवागमन बाधित होने के खिलाफ कई बार ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरेकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम श्रद्धा सिंह चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा था।रविवार शाम 4 बजे मिली जानकारी।