आरोन: आरोन थाना पुलिस ने भीकमपुरा गांव के चौराहे से एक तस्कर को अवैध शराब के साथ बाइक सहित किया गिरफ्तार
Aron, Guna | Sep 27, 2025 आरोन थाना पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। 27 सितंबर को थाना प्रभारी ने बताया, 27 सितंबर दोपहर में सूचना पर भीकमपुरा चौराहे से बाइक पर दो प्लास्टिक की बड़ी कैनो में 58 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर पर्वत सिंह भील निवासी पंचकुइया गांव थाना जामनेर जिला गुना को पकड़ा है। अवैध शराब और बाइक जप्त कर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।