नूरपुर: नागनी माता मंदिर परिसर में आग से प्रभावित दुकानों के मालिकों को विधायक ने दी ₹10,000 की राहत राशि
Nurpur, Kangra | Oct 29, 2025 नागनी माता मंदिर में आग की भेंट चढ़ी दुकानों के मालिकों को विधायक ने निजी तौर से दस दस हजार रुपये की राहत राशि दी।बुधवार शाम 5 बजे उन्होंने बताया कि इन प्रभावितों की भरपाई कर पाना मुश्किल है जिस कारण SDM को इनके नुकसान का आंकलन कर जल्द सहायता राशि देने के आदेश दिए हैं।