नकटी नाले में अवैध खनन का कार्य प्रशासन की सख्ती के बावजूद जारी है शुक्रवार 5:00 बजे खनन के नए तरीके देखने को मिले जहां घोड़ा गाड़ी से लोग अवैध बाल बालू खनन करते दिखाई पड़े। स्थानीय लोगों के अनुसार खनन माफिया दिनदहाड़े बे खौफ होकर बालू का खनन कर रहे हैं जिसके लिए अब वह ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर परिवहन का नया तरीका अपना रहे हैं।