आदर्श कन्या मध्य विद्यालय, हथुआ परिसर में नालसा (NALSA) की आशा जागरूकता, समर्थन, सहायता और कार्रवाई मानक संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा की रोकथाम को लेकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को कानूनी जानकारी प्रदान करना था।