परसिया: परासिया: बिजोरी गाजनडोह के किसानों ने कांट्रेक्ट फार्मिंग से बड़ी कंपनियों के लिए लगाया आलू, अधिक उत्पादन का प्रशिक्षण
उमरेठ के बिजोरीगुमाई में किसानों को खेतों से आलू का ज्यादा उत्पादन लेने का तरीका बताया गया। इस क्षेत्र में किसान आलू की कांट्रेक्ट फार्मिंग कर रहे है। बडी कंपनियों के लिए किसान आलू उगाकर मुनाफा कमा रहे है। शुक्रवार को पांच बजे रंजीत पठारे ने बताया कि किसानों को खेतों को स्वस्थ रखकर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन देने का तरीका बताया गया।