ग्राम सौजना में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गांव में गंदगी का अंबार लगे होने के आरोप लग रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी ना आने के चलते सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले को संज्ञान लेते हुए गांव में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। ताकि संक्रमण इत्यादि को रोका जा सके।