स्वारघाट: बागछाल पुल के पास रेलवे कम्पनी की लोडर मशीन गिरने से चालक घायल, एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन
भानुपली-बेरी रेलवे प्रोजेक्ट में उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत मेहला में बन रहे टनल से पीछे बागछाल पुल के पास एक बड़ा हादसा पेश आया है | मेहला टनल की तरह जा रही लोडर मशीन पहाड़ी से नीचे गिर गई।लोडर मशीन पत्थरों के बीच फंस कर रुक गई, नहीं हो नीचे सतलोक में समा जाती जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।