अमृतपुर: लभेडा गांव से तीन दिन पूर्व गायब हुई महिला को थाना पुलिस की सक्रियता से पति को सौंपा गया
लभेडा गांव से तीन दिन पूर्व गायब हुई महिला थाना पुलिस की सक्रियता से मिली पति को पुलिस ने सोप पति का बताना है कि तीन दिन पूर्व मेरी पत्नी पूनम किसी तरीके से घर से गायब हो गई थी तो जानकारी मिली कि वह मायके में है तो पुलिस को सूचना दी गई थी जिस पर चौकी इंचार्ज विमल कुमार के द्वारा बताया गया है कि महिला कीमायके चली गई थी वहां से बुलाकर पति को सोपा दिया