कभी सरकारी स्कूल बच्चों का भविष्य गढ़ते थे शिक्षा विभाग के लगातार उदासीन रवैये से स्कूलों में बच्चे नहीं, अब सिर्फ शिक्षक रह गए हैं। स्कूलों के आंगनों में अब बार-वालाओं के अश्लील डांस के लिए मंच सज रहे हैं। यह मंच भी शिक्षा विभाग के अधिकारी ही लगवा रहे हैं। गुरुवार रात परासरी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आर्केस्ट्रा का यह वीडियो बताया गया है.