स्वार: खोद चौराहे पर पुरानी रंजिश के चलते खनन के धंधेबाजों ने राजेंद्र सैनी के साथ मारपीट कर किया घायल
Suar, Rampur | Nov 22, 2025 थाना अजीम नगर के क्षेत्र खोद चौराहे पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ खनन के धंधे बाजो ने मौका देख शनिवार की सुवहा चार बजे राजेंद्र सैनी को पीछे से पड़कर लाठी डंडों से मारपीट कर दी जिसमें राजेंद्र सैनी के शरीर पर कर जगह चोटे आई है पीड़ित राजेंद्र सैनी ने स्थानीय पुलिस को आरोपी खनन के धंधेवाजों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है