महवा: खोंचपुरी पहुंचकर विधायक ने की जनसुनवाई, दिए निर्देश
Mahwa, Dausa | Nov 20, 2025 खोंचपुरी में विधायक राजेंद्र मीणा ने जनसुनवाई की।गुरुवार शाम 6बजे विधायक प्रतिनिधि दीपक मीणा ने बताया कि विधायक राजेंद्र मीणा को ग्रामीणों ने सड़क बिजली पानी की समस्याओं से अवगत कराया व अघोषित विद्युत कटौती बंद करने,समय पर खाद दिलवाने की मांग की।विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं का वहीं समाधान कराकर अधिकारियों से समस्या समाधान मे लापरवाही नहीं करने की बात कही।