कोंडागांव: दीपावली को लेकर फरसगांव नगर की दुकानों पर खरीदारी करने लगी लोगों की भीड़, नगर की सड़कों पर बन रही है जाम की स्थिति
दीपावली पर्व को लेकर सोमवार को फरसगांव नगर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।सुबह से हो सोने चांदी की दुकान,कपड़े की दुकान,मिठाई दुकान,मोटर सायकल दुकान,इलेक्ट्रानिक दुकान,मोबाइल दुकान सहित अन्य दुकानों में खरीदी करने लोगों की भीड़ लगी हुई है।लोग खूब खरीदारी कर रहे है।वही इस वर्ष भी स्टेडियम मैदान में लगे अस्थायी फटाखा की दुकान लगी है।फटाखा की खरीदारि की।