मजगांव रेलवे लाइन किनारे एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी जा जारी है जिसका सर कटी लाश बरामद किया गया है साथ ही सर गायब है मृतक युवक के एक हाथ के कलाई में अंग्रेजी में जी के जोशी लिखा हुआ है वह नीला जींस पैंट पहना है हथबंद पुलिस को घटना की सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है