बाग में कलेक्शन एजेंटों से लूट की वारदात का धार में एसपी ने किया खुलासा।धार जिले के बाग क्षेत्र में कलेक्शन एजेंटों से हुई लूट का धार में एसपी मयंक अवस्थी ने खुलासा किया है। एसपी ने बुधवार दोपहर 3:00 मीडिया को जानकारी देते बताया कि झिरपनिया-घोटीयादवे रोड से सुनिल पिता करमसिह को गिरफ्तार किया अन्य आरोपी फरार हो गए।