गोहद: नवदुर्गा महोत्सव में गोहद नगर में भव्य कलश यात्रा, वार्ड 4 में हुई काली मां की स्थापना
Gohad, Bhind | Sep 22, 2025 नवदुर्गा महोत्सव के दौरान सोमवार को शाम लगभग 6:00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ वार्ड चार खटीक मोहल्ला गोहद में काली माता की विशाल काय प्रतिमा को विराजमान किया गया। इस दौरान लगभग 5 सैकड़ा महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर 4 किलोमीटर नंगे पैर पैदल यात्रा कर खटीक मोहल्ला पहुंची जहां काली माता को मंत्रोच्चार के साथ विराजमान किया गया।