पीरटांड: पीरटांड़ में संथाली भाषा की ओल चिकी लिपि की मैट्रिक व इंटर परीक्षा आईसेक द्वारा शुरू
संथाली भाषा की ओल चिकी लिपि की मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा आईसेक द्वारा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पीरटांड़ में रविवार को 10 बजे से शुरू हुई।यह अखिल भारतीय संथाली शिक्षा परिषद करनडीह जमशेदपुर नामक संस्था द्वारा संचालित इग्नू पैटर्न आधारित मैट्रिक,इंटर स्तर की वार्षिक परीक्षा ली जाती है।