खंडवा नगर: खारवा में करणी सेना कार्यक्रम से लौटते समय टवेरा-ट्रक की टक्कर, पूर्व मंडल अध्यक्ष ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
खंडवा के खारवा में रात को टवेरा और ट्रक की भयंकर टक्कर हुई। टवेरा में सवार चार आभापुरी के लोग करणी सेना कार्यक्रम से लौट रहे थे। पंधाना पुलिस के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगद्धने ने अपने वाहन से घायलों को खंडवा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आगे इलाज हेतु रिफर किया गया। यह जानकारी सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग मिली है।