मुशहरी: बिहार: मुजफ्फरपुर जिले के पांच प्रखंडों में बन रहा है कोल्ड स्टोरेज, सब्जी उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य सब्जी उत्पादन और परिष्करण के तहत मुजफ्फरपुर जिले के बांद्रा मीनापुर कुढनी मुसहरी पारु पांच जगह पर एक करोड़ से अधिक राशि से कोल्ड स्टोरेज गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है इससे मुजफ्फरपुर में अधिक सब्जी उत्पादन होती और बर्बाद होता था वह नहीं होगा किसान अपने जरूरत के हिसाब से बचेंगे बाकी कोल्ड स्टोरेज में रखेंगे डॉ प्रेम कुमार दिया