बड़ौत: बड़ौत तहसील में विजयभव विद्यापीठ स्कूल के खिलाफ किसान यूनियन ने किया बवाल, प्रधानाचार्य और चेयरमैन हो सकते हैं गिरफ्तार
Baraut, Bagpat | Oct 19, 2024 किसान यूनियन प्रधान ने शनिवार को बडोत तहसील में विजय भव विद्यापीठ स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है। सुबह 11:00 बजे संगठन के लोग ओर अभिबजवक तहसील पहुंचे थे। डीएम बागपत ने एसडीएम बडौत, कोतवाल, ओर सीओ के किसान यूनियन प्रधान संगठन के 5 लोगों के साथ स्कूल चेयरमैन ओर प्रधाना चार्य के बैठक करने के निर्देश दिए है।