बीघापुर: पाही हरदो में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Bighapur, Unnao | Oct 16, 2025 बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पाही हरदो निवासी विवाहिता ने आंगन में पड़े जाल में बिजली के केबल व दुपट्टा से लटक कर आत्महत्या कर ली ।पति की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के मायके वालों ने मारपीट कर हत्या किया जाने का आरोप लगाया है ।