कुलपहाड़: थाना कुलपहाड़ क्षेत्र में पाक्सो एक्ट के अभियोग में नामित अभियुक्त को 2 वर्ष का कारावास
थाना कुलपहाड़ में पंजीकृत अपराध संख्या 17/2020 धारा 452/354क/504/506 भादवि, 08 पाक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त नरेश ढीमर पुत्र मुन्ना ढीमर निवासी पुरानी मछली मंडी कस्बा बेलाताल थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा को मा0 न्यायालय द्वारा 02 वर्ष का कारावास व 3000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।