हसनपुर: बुखारीपुर में रामलीला मंचन के दौरान धार्मिक संवादों के साथ खेली गई बाली वध की लीला
बुखारीपुर की पावन भूमि पर मंगलवार की बीती रात्रि श्रीरामलीला मंचन के अंतर्गत बाली वध की लीला बड़े ही भव्य एवं भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। रात्रि के सन्नाटे को चीरती हुई रामभक्ति के गीतों और जयकारों की गूंज ने सम्पूर्ण गांव के वातावरण को भव्य तथा दिव्य बना दिया।