नूह: जेजेपी जिला कार्यालय नूंह पर महत्वपूर्ण बैठक, जिला नूंह की नई जेजेपी जिला कार्यकारिणी घोषित
यह घोषणा जेजेपी के जिला प्रधान नासिर हुसैन बदरुद्दीन अडबर द्वारा की गई। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि 25 सितंबर को जननायक ताऊ देवीलाल के जन्मदिन पर जिले में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्य संपन्न किये जाऐंगे। उन्होंने जिला संगठन की नई लिस्ट जारी करते हुए बताया कि जेजेपी के सीनियर नेतृत्व से परमीशन व आपसी विचार विमर्श किया।