नकुड: गंगोह पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
थाना गंगोह पुलिस ने शाहपुर व बेगीनाजर से गेंगस्टर के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने सदिक पुत्र गफूर निवासी शाहपुर व साबिर पुत्र वहीद निवासी बेगीनाजर बताया है l अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है l