बक्स्वाहा: बकस्वाहा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में किसान ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की
बकस्वाहा में वन–राजस्व विभाग की अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्रवाई में किसान ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास, जिला अस्पताल रेफर बकस्वाहा/ ग्राम कसेरा के चांदुआ भाटा हार में वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान किसानों की खड़ी फसल उजड़ जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। खसरा नंबर 364/1 पर करीब 20 गरीब किसान लगभग 20 वर्षों से