भिवानी: मनीषा मामले में मोबाइल कॉल डिटेल खोलेगी राज, सीबीआई एम्स से बिसरा रिपोर्ट लेकर भिवानी लौटेगी
लोहारू उपमंडल के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी लेडी टीचर मनीषा की मौत की जांच कर रही फिर सीबीआई टीम भिवानी लौट रही है। इस बार दिल्ली एम्स से मनीषा केशव की मिश्रा रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल लेकर आ रही है इस केस में सीबीआई तीन अहम सबूत जुटा रही है।