गाजीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने विकास भवन, गाजीपुर के सभाकक्ष में की। इस दौरान योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गई, जिसमें आवास प्लस सर्वे 2024, अधूरे आवासों की स्थिति की जानकारी लिया।