ग्रामसभा मुंडा अर्जुन बालमुचू की अध्यक्षता मे निर्णय लिया गया की सभी 1जनवरी को खरसावां 2को सेरेंगसिया मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा साथ ही 11जनवरी को उपरूम जुमुर मे परम्परिक पोषक मे जाने का निर्णय लिया गया, सभा मे हरीश हेस्सा केशवती हेस्सा सुनीता सुंडी अर्जुन हेस्सा लदुरा बालमुचू, पाण्डु हेस्सा सहित काफ़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे