खंडवा नगर: खंडवा की शेरनियों ने केनोइंग में बजाया भारत का डंका, दीपिका ने 3 स्वर्ण और कावेरी ने जीता सिल्वर मेडल
खंडवा की दो बहनों ने केनोइंग स्पर्धा में फिर से परचम लहराया है। उत्तराखंड के टिहरी में स्टेट और इंटरनेशल स्तर के दो अलग-अलग कॉम्पिटिशन हुए। यहां स्टेट लेवल पर दीपिका ढीमर ने 3 गोल्ड मेडल जीते, वहीं उनकी बड़ी बहन कावेरी ढीमर ने इंटरनेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल जीता है। बता दें कि दोनों बहनें सिंगाजी गांव की रहने वाली हैं। रविवार दोपहर 12 बजे