छतरपुर नगर: नकाबपोश बदमाशों ने चरवाहे को बंधक बनाकर पीटा, 30 बकरियां लूटीं
सिबिल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरक्वाहा हार के जंगल में शनिवार को एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। 6 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक चरवाहे पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह पीटा और उसकी 30बकरियां लूटकर फरार हो गए।सिमरिया निवासी सुकलाल पाल अपनी 30 बकरियों के साथ बरक्वाहा हार के जंगल में उन्हें चरा रहे थे। वही यह घटना आज 2 नवंबर दोपहर 3:00 बजे की बताई है।