घाटोल: आमली फला गांव में अवैध शराब परिवहन के मामले में खमेरा थाना पुलिस ने की कार्रवाई
घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत आमली फला गांव मे अवैध शराब परिवहन को लेकर खमेरा थाना पुलिस ने की कार्रवाई की हे। शनिवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार खमेरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परतु पिता गोतीया निनामा निवासी आमली फला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की हे।