खानपुर: पेंटागन टीकाकरण के बाद नवजात की मौत, परिजनों में आक्रोश, सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजा गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर, प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के गाहर गांव मे पेंटागन टीकाकरण के बाद नवजात बच्चे की मौत होने पर परिजन काफ़ी आक्रोषित है, जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल 2025 को हसनपुर फत्तेपुरगांव निवासी दिनेश सहनी के पुत्र रियांश एवं आयांश का जन्म किसी निजी कल्लिनिक मे सिरेजीयन ऑपरेशन के बाद जुरवा दो बच्चे का जन्म हुआ था, जन्म