देश जब गणतंत्र दिवस की खुशियां बना रहा था। उमरेठ के गाजनडोह के एक 19 साल के युवक ने फांसी लगाकर अपने परिवार को जीवन भर के दुख में डाल दिया। सोमवार को एक बजे पोस्टमार्टम के बाद गाजनडोह में अंतिम संस्कार किया गया। बीटेक की पढाई करने वाले एक होनहार छात्र ने डिप्रेशन में आकर जान दे दी।19 साल का देवांश पवार जिसे लोग चीनू के नाम से जानते है भोपाल में पढ़ता था।