किशनगंज: किशनगंज में रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से 2 यात्रियों की मौत
किशनगंज जिले के किशनगंज रेलवे स्टेशन समीप रविवार को सुबह10: बजे ट्रेन की चपेट में आने से दो यात्री की मौके पर मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों यात्री द्वारा ट्रेन में उतारने दरमियान पैर फिसलकर गिरने से दोनों ट्रेन चपेट में आ गया दोनों की मौके पर मौत हो गई।दोनों यात्री जयपुर लिए जा रहा था।अचानक ट्रेन के चपेट में आ जाने से दोनों यात्री मौत हो गई।