नेत्र परीक्षण से सड़क दुर्घटना रोकथाम 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर। बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस व टीम NHIT के साथ नेत्र परीक्षण अभियान भोजपुरि टोल प्लाजा पर। गुरुवार प्रातः10 से शाम 4 बजे तक वाहन चालकों, विशेषकर ट्रक चालकों हेतु निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस विभाग से अधिकारी उपस्थित थे।