महराजपुर में जुआ खेलते तीन युवकों को पकड़ा गया, पुलिस ने बरामद किए ₹1750 और ताश की गड्डी
पुलिस चौकी नागपुर थाना पोड़ी जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की टीम ने रविवार रात ग्राम महराजपुर में दबिश देकर तीन युवकों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा। प्रधान आरक्षक मुमताज खान के नेतृत्व में आरक्षक विनोद तिवारी, अरविंद मिश्रा और आदित्य कुर्रे की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईश्वर के खलिहान में कुछ युवक रुपये-पैसे की बाजी लगाकर ताश खेल रहे हैं। सूचना पर .