गोला: बारघुटू और बाघाकुदर को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास दो साल पहले हुआ, पर निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं
Gola, Ramgarh | Nov 6, 2025 गोला प्रखंड के बारघुटू गांव के पटासूर नाले में दो वर्ष पूर्व पुल निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया था। लेकिन अभीतक पुल निर्माण का काम चालू नहीं किया जा सका। जिससे लोगों में मायूसी छायी हुई। ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य शीघ्र चालू करने की मांग की है।