घटना बटयावदा शासकीय उचित मूल्य की दुकान की है जहाँ पर बीती रात चोरों ने लगभग 25 किविंटल गेंहू की चोरी को अंजाम दिया है,,घटना के संबंध में सेल्समेन राघवेंद्र सिंह राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ,,जिसमे बताया गया कि शुक्रवार की शाम उसने शाम 6 बजे दुकान बंद करके अपने घर झिला गांव चला गया था,,शनिवार की सुबह 7,30 बजे आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था