नीमडीह: कुड़मी/महतो को एसटी सूची में शामिल करने के विरोध में नीमडीह में आदिवासियों ने निकाली आक्रोश रैली
नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर से प्रखंड मुख्यालय तक शनिवार दी दोपहर करीब दो बजे संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन ने कुड़मी/महतो समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने की मांग के विरुद्ध विशाल आक्रोश रैली निकाली गई. रैली की अध्यक्षता मानिक सिंह सरदार ने की. रैली में हजारों आदिवासी ग्रामीण पुरुष महिलाओं ने भाग लिया.