मनिहारी: जन सुराज ने बबलू सोरेन को मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया
मनिहारी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी ने मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के रूप में बबलू सोरेन का नाम घोषित किया है।बबलू पिछले दस वर्षों से मनसाही प्रखंड के लहासा पंचायत के मुखिया हैं। जन सुराज के अनुमंडल अध्यक्ष संजीव कुमार देव मंगलवार को बताया कि बबलू सोरेन एक ईमानदार, जनप्रिय और योग्य उम्मीदवार हैं, जो एसटी समाज के हितों के लिए लड़ते है।