थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देसी शराब की तस्करी करने वाले आरोपी कमल सिंह पुत्र सुजान सिंह, निवासी खींवसर, जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 48 पव्वे देसी शराब और परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी शराब को अलग-अलग ठेकों से खरीदकर कस्बे में अवैध रूप से पहुंचा रहा था।आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।