APEDA एवं ATMA के संयुक्त तत्वावधान में लीची उत्पादन एवं कृषि निर्यात पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित जिला मुजफ्फरपुर के प्रखंड मोतीपुर अंतर्गत पंचायत मोरसंडी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में APEDA, पटना के सौजन्य से लीची उत्पादन एवं कृषि निर्यात विषय पर आधारित “Capacity Building Program on Agri Export” के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।