जिले के प्रमुख शिक्षा केंद्र परीयना में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन के निर्देशन में रविवार सुबह 11 बजे से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।