बांसडीह: भाजपा का प्रतिनिधि मंडल दो सूत्रीय मांगों को लेकर बांसडीह तहसील परिसर में पहुंचा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Bansdih, Ballia | Sep 26, 2025 दो सूत्रीय मांगों को लेकर बांसडीह तहसील परिसर में शुक्रवार के दिन भाजपा का प्रतिनिधि मंडल ने पहुंच कर एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक सौपकर तत्काल कार्रवाई की मांग किया है। भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि पत्रक में नहर में पानी न आने के साथ ही बांसडीह चौराहे से कोतवाली तक बनाए गए दो स्पीड ब्रेकर पर कार्रवाई की मांग किया गया है।