कानपुर: फौजी के साथ हुई साइबर ठगी, साइबर सेल पूर्वी जोन ने शत प्रतिशत रकम कराई वापस
कैंट निवासी हलीम खान सेना में कार्यरत हैं।उनके अकाउंट से 209500 रुपए की साइबर ठगी हो गई थी। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने सोमवार शाम 4:30 बताया हलीम खान की शिकायत पर साइबर सेल पूर्वी जोन की पुलिस टीम एक्टिव हुई और लगातार बैंक से पत्राचार कर ठगी गई संपूर्ण धनराशि 209500 रुपए वापस कराई गई। धनराशि वापस पाने के बाद हलीम खान ने पुलिस का धन्यवाद किया।