करेरा: फिंगर लगाने व पर्ची कटवाने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिला, प्राइवेट में बेचने के आरोप
करैरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को यूरिया व डीएपी खाद नहीं मिल रहा है मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित करैरा पर 17 सितंबर को किसान सुबह से ही लाइन में लगे थे उसके बाद पैसे जमा करवाकर पर्ची काट दी जब गोदाम पर खाद लेने पहुंचे तो कहा कि अब खाद खत्म हो गया किसानों ने आरोप लगाया कि खाद ब्लैक में बेच होगा जब खाद नहीं था तो पर्ची क्यों काटी गई,किसान परेशान