बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के सरगीपाल जोन में छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और नक्सल प्रभावित क्षेत्र की छिपी खेल प्रतिभावों को मंच देने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल खेलों के विकास की दिशा में एक सशक्त कम है।बल्कि शासन और जनता के बीच विश्वास और सहभागिता का सेतु भी बनेगा।