बसवा: बांदीकुई-बसवा में जेईएन की नियुक्ति, 10 और 6 महीने से खाली थे पद, कार्यभार ग्रहण किया
Baswa, Dausa | Nov 6, 2025 जलदाय विभाग के बांदीकुई और बसवा कार्यालयों में लंबे समय से खाली पड़े जूनियर इंजीनियर (जेईएन) के पद भर दिए गए हैं।गुरुवार को शहर वासियों ने दोनों अधिकारियों का दोपहर 3:00 बजे स्वागत सम्मान किया बांदीकुई कार्यालय में जेईएन का पद जनवरी 2024से, जबकि बसवा कार्यालय में अप्रैल 2024 से रिक्त था।ग्रामीणों ने राजस्थानी परंपरा में किया स्वागत सम्मान।अब समय पर होंगे काम